
नवाब काजिम अली खान उर्फ़ नवेद मियां के युवा समर्थकों ने उनके नाम पर 'नवेद मियां यूथ ब्रिगेड' का गठन किया है। मोहित मेहरोत्रा को ब्रिगेड का रामपुर नगर अध्यक्ष बनाया गया है। इस संगठन का विस्तार पूरे जिले में किया जायेगा और संगठन का कम समाजसेवा होगा। ये संगठन पूरी तरह से गैर सियासी है। संगठन से बड़ी संख्या में नोजवान जुड़े हैं।
No comments:
Post a Comment