
विधायक नवाब काजिम अली खान के बेटे हैदर अली खान उर्फ़ हम्ज़ा मियां ने इंग्लैंड की essex university student union के चुनाव में सफलता हासिल की है, जिससे उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है। जगह जगह हम्ज़ा मियां का स्वागत किया गया है। हम्ज़ा मियां भी अपने दादा और पिता की तरह जनता की सेवा करना चाहते हैं और यही नूर महल की परंपरा रही है।
No comments:
Post a Comment