
नवाब काजिम अली खान उर्फ़ नवेद मियां इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज INTACH के ROHILKHAND CHAPTER के संयोजक हैं। नयी नसल को सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। २७ फरवरी २०१० को INTACH के कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और FOX HISTORY CHANNEL की तरफ से कराई गयी प्रितियोगिता 'मेरा शहर मेरा इतिहास' में नाम रौशन करने वाले ३ स्टुडेंट्स को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment